Hardoi
इस्लामपुर जगाई में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग सात घर जलकर हुए राख
बिलग्राम
इस्लामपुर जगाई में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग सात घर जलकर हुए राख, दमकल और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया,l ग्राम प्रधान (डी.के राज) व राजस्व विभाग व अन्य टीम मौके पर पहुंची जनपद हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। गृहस्थी में 40,000 की नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है। बताते चलें कि माधो माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव तपनौर इस्लामपुर जगाई में रामचंद्र यादव के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग से सात घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग ने सात घरों पर काबू पा लिया l
वहीं ग्रामीण सुभाष पाल की 40000 नकदी व 15 क्विंटल गेहूं व घर का सामान जलकर राख हो गया,रघुराज का भी गृहस्थी का सामान सहित अनाज जलकर राख हो गया वहीं रह रहे पड़ोस में,राम बक्स का भी सारा सामान जलकर राख हो गया, लव कुश व मुनीम सहित अन्य लोगों का भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी गई मौके पर राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया l थानाध्यक्ष सुव्रत नारायण तिवारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।मुआवजा दिलाए जाने के लिए जले हुए सामान का आकलन कर लिया गया है। मुवावजा दिलाये जाने की कोशिस जारी l जल्द ही मुवावजा प्रदान किया जायेगा l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें