भाजपा के जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप बाजपेई की सपा में घर वापसी हो गई है । प्रदीप बाजपेई सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष थे जिन्होंने ब्राहाम्ण के संम्मान को लेकर सपा छोड़ भाजपा को ज्वाइन किया था । जिनकी घर वापसी सैकड़ो क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ हुई है । प्रदीप बाजपेई ने कहा कि भाजपा में पूरे पांच साल ब्राह्मणों की हत्या हुई है । भाजपा सरकार के हाथ किसानों के खून से रंगे हुए हैं । अनेकों विधान सभाओं में सिर्फ भाजपा ने माफियाओं को तैयार किया कही खनन माफिया, तो कही महिलाओं का चीर हरण करने बाले अपराधी तैयार किये । यही ठीक स्तिथि 144 मोहम्मदी सीट पर हुई है । यहां सिर्फ गरीबो का हक खनन माफियाओं और अपराधियो ने छीना हैं । खीरी में किसानों की हत्या और पसगवां कांड महिलाओं का चीर हरण यहां की जनता कभी नही भुला सकती । जिसका जबाव मोहम्मदी 144 की जनता 23 फरवरी को होने बाले चुनाव में अपने वैलेट पेपर से देने बाली है । और मेरा दावा है 144 मोहम्मदी की सीट हम लोग अपने प्रत्याशी की जीत पक्की कर चुके हैं । जो भारी मतों से विजई होंगे । बाजपेई ने बताया कि उनके साथ उनके क्षेत्र के गांव उचौलिया, कोटरा, मोहिउद्दीनपुर, पनाहपुर, मड़वा, सुखबसा, सल्लिया सहित अन्य गांवों की जनता जुड़ी है इसी के आधा दर्जनभर प्रधान भी सपा में शामिल हुए हैं । इसी के साथ दाऊद अहमद ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ का फूलमालाओं से अपने कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर क्रांति कुमार सिंह ने पुरानी बात दौहराते हुए कहा अब वो समय आ गया जब बीजेपी के ताबूत में सपा के कार्यकर्ता कील ठोकने का कार्य करेंगे । क्रांति कुमार सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की साइकिल यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है । इस अवसर पर दाऊद अहमद ने कहा कि अब नई हवा नई सपा हैं जनता भी जाग चुकी है की भाजपा के पास सिर्फ जाती पाती के नाम पर लड़ाने के सिवा कुछ औऱ नही बचा है । साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी लोग प्रदीप बाजपेई के साथ सपा में शामिल हुए हैं उन सबका हृदय से आभार और उनका सम्मान का ख्याल रखा जाएगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें