पंचायत सम्मेलन में बोले विधायक श्याम प्रकाश, आपसी तालमेल से दें बेहतर रिजल्ट पिहानी विकासखंड की सभागार मे आयोजित पंचायत सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी वाजपेई ने की पंचायत सदस्य, प्रधान व जिला पंचायत की विकास संबंधी समस्या का तुरंत कराएंगे निराकरण - विधायक श्याम प्रकाश पिहानी विकासखंड की सभागार में आयोजित पंचायत सम्मेलन में मुख्य अतिथि गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलतापूर्वक सबको खाद्यान्न वितरण कराना रहा हो या सब को अन्न का वितरण करना हो, जनधन के खातों में पेंशन समेत अन्य धन राशियां उपलब्ध कराई गईं। 80 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। नवंबर 2020 तक और फिर दूसरी लहर में मई 2021 से नवंबर 2021 तक सभी गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराने का कार्य किया गया। विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के 9 महीने के अंदर ही सबको वैक्सीन मुफ्त में प्रदान की गई। जिनमें से 02 करोड़ 28 लाख से अधिक वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाई गई हैं। पंचायत सम्मेलन की अध्यक्षता क
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें