Hardoi इस्लामपुर जगाई में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग सात घर जलकर हुए राख बिलग्राम इस्लामपुर जगाई में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग सात घर जलकर हुए राख, दमकल और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया,l ग्राम प्रधान (डी.के राज) व राजस्व विभाग व अन्य टीम मौके पर पहुंची जनपद हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। गृहस्थी में 40,000 की नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है। बताते चलें कि माधो माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव तपनौर इस्लामपुर जगाई में रामचंद्र यादव के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग से सात घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग ने सात घरों पर काबू पा लिया l वहीं ग्रामीण सुभाष पाल की 40000 नकदी व 15 क्विंटल गेहूं व घर का सामान जलकर राख हो गया,रघुराज का भी गृहस्थी का सामान सहित अनाज जलकर राख हो गया वहीं रह रहे पड़ोस में,राम बक्स का भी सारा सामान जलकर राख हो गया, लव कुश व मुनी
जंगबहादुरगंज - खीरी ।हि0स0 दिवाकर गुप्ता भाजपा के जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप बाजपेई की सपा में घर वापसी हो गई है । प्रदीप बाजपेई सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष थे जिन्होंने ब्राहाम्ण के संम्मान को लेकर सपा छोड़ भाजपा को ज्वाइन किया था । जिनकी घर वापसी सैकड़ो क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ हुई है । प्रदीप बाजपेई ने कहा कि भाजपा में पूरे पांच साल ब्राह्मणों की हत्या हुई है । भाजपा सरकार के हाथ किसानों के खून से रंगे हुए हैं । अनेकों विधान सभाओं में सिर्फ भाजपा ने माफियाओं को तैयार किया कही खनन माफिया, तो कही महिलाओं का चीर हरण करने बाले अपराधी तैयार किये । यही ठीक स्तिथि 144 मोहम्मदी सीट पर हुई है । यहां सिर्फ गरीबो का हक खनन माफियाओं और अपराधियो ने छीना हैं । खीरी में किसानों की हत्या और पसगवां कांड महिलाओं का चीर हरण यहां की जनता कभी नही भुला सकती । जिसका जबाव मोहम्मदी 144 की जनता 23 फरवरी को होने बाले चुनाव में अपने वैलेट पेपर से देने बाली है । और मेरा दावा है 144 मोहम्मदी की सीट हम लोग अपने प्रत्याशी की जीत पक्की कर चुके हैं । जो भारी मतों से व